अगर आप भी ऋषिकेश आने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, 86 पर्यटकों का हुआ चालान, इन बातों का रखें खास ध्यान।
[ad_1]
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सप्ताहांत पर उत्तराखंड के सभी पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं कुछ लोग प्रतिबंधित जंगल और नदियों में मौजमस्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि रानीपोखरी थाना पुलिस ने ऐसे पर्यटकों के विरुद्ध आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की। इन दिनों पर्यटन काल में अन्य प्रांत के पर्यटक बड़ी संख्या में नदियों तथा जंगलों में पिकनिक और मौजमस्ती करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार को रानीपोखरी थाना पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत नदी, नालों, जंगल व वाहनों में बैठकर शराब, हुक्का आदि पीने व हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस टीम ने पुलिस एक्ट में 86 चालान काटकर 24 हजार 250 रुपये, कोटप्पा के अंतर्गत 24 चालान कर 4300 संयोजन शुल्क प्राप्त किया।
वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वाले पांच चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहनों को भी सीज किया। जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 56 वाहनों का चालान कर 34500 रुपये संयोजन शुल्क वसूलने के साथ आठ वाहनों को सीज किया गया।ऋषिकेश में तापमान इन दिनों 40 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। दिन में तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने देह को झुलसाना शुरू कर दिया है। ऐसे में गंगा की लहरें सुकून देने का काम रही हैं।
इसी के साथ बड़ी संख्या में लोग गंगा में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश के विभिन्न घाटों पर इन दिनों दिनभर गंगा स्नान के लिए नागरिकों की भीड़ नजर आ रही है। त्रिवेणी घाट पर जी-20 की तैयारियों के लिए निर्माण कार्य होने के चलते यहां लोग स्नान नहीं कर पा रहे हैं
यह भी पढ़ें – *इन बीमारियों से बचने के लिए पीड़ित लोगों को खाना चाहिए सेम फली,इसके फायदे जानेंगे तो रोजाना करेंगे डाइट में शामिल।*
आपको बता दें कि त्रिवेणी घाट से आगे नाव घाट की तरफ बड़ी संख्या में लोग गंगा में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मुनिकीरेती के पूर्णानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, तपोवन क्षेत्र के घाटों के अलावा लक्ष्मणझूला क्षेत्र के घाटों पर दिन भर गंगा स्नान के लिए आने वालों की भीड़ नजर आती है गंगा के तटों पर ही नहीं बल्कि ऋषिकेश के आसपास क्षेत्र के वाटर पार्क और वाटरफाल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। नीरगड्डू वाटर फाल के अलावा पटना वाटर फाल और काली कुंड में भी पर्यटक स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
[ad_2]
Source link