बागेश्वर धाम के बाबा वीरेंद्र शास्त्री पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर भेजा जेल। - Hindustan Prime
Delhi

बागेश्वर धाम के बाबा वीरेंद्र शास्त्री पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर भेजा जेल।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इसी के साथ ही उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

वहीं, शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के खानपुर मंडल अध्यक्ष अक्षय पंवार के नेतृत्व में विकास चौधरी, अर्जुन सैनी, देवेश चौधरी, दीपक रोशवाल ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया था। साथ ही एक शिकायती पत्र देते हुए एक युवक द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसी के साथ कहा था कि युवक की इस हरकत से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है।

यह भी पढ़ें – *उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग को भगा ले जाने की कोशिश के मामला ने पकड़ा तूल, भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने छुड़ाए पुलिस के पसीने ।*

आपको बता दें कि ऐसा करके कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जावेद अली निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बताया कि अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *