उत्तराखंड

यहां चार सौ से पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जी हां बता दें कि गजा-खाड़ी मार्ग पर एक कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मिली सुचना के अनुसार कार चार सौ से पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरी।

वहीं,गजा तहसील के अंतर्गत गजा-खाड़ीमोटर मार्ग पर गजा से दो किमी खाड़ी की ओर कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चंबा से 108 एंबुलेंस और पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन दोनों की मौके ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – *शिक्षा विभाग में हुए कई अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए किस अधिकारी को कहां मिली जिम्मेदारी।*

आपको बता दें कि इस शुक्रवार को भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई थी। वहीं, कार में होल्टा निवासी चार महिला व एक पुरुष सवार थे। हादसे में पांचों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *