AIIMS के दो एंबुलेंस यूनियनों के बीच होड़ के चलते एक मरीज की हुई मौत,दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत कराई दर्ज ।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एम्स के दो एंबुलेंस यूनियनों के बीच होड़ के चलते एक मरीज की मौत हो गई। दोनों यूनियनों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, ऋषिकेश एंबुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि मरीजों को लाने ले जाने के लिए दोनों यूनियनों के लिए एक दिन छोड़कर दूसरा दिन नियत किया गया है।
बताया जा रहा है कि आज उनके लिए दिन नियत था, लेकिन जय गुरुदेव यूनियन ने एम्स से एक मरीज को उठाया जो कई दिनों से एम्स में भर्ती था। वहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट रखे गए मरीज को पटियाला ले जाना था, लेकिन जय गुरुदेव एंबुलेंस यूनियन ने मरीज को बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस में शिफ्ट किया था।
यह भी पढ़ें – *उत्तराखंड के इन छह जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम के बदलाव से मैदानी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत।*
आपको बता दें कि अचानक वहां पहुंचे ऋषिकेश एंबुलेंस के पदाधिकारियों ने जब इसका विरोध जताया तो दोनों में विवाद हो गया। मरीज की मौत से परिजन सड़क पर बिलखते रहे। आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश एंबुलेंस सेवा यूनियन के पदाधिकारी ने गुरुदेव एंबुलेंस यूनियन की एक महिला पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई