उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
[ad_1]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 14 फरवरी से खुल जाएंगे. शुक्रवार देर रात शासन की तरफ से यह आदेश जारी कर दिया गया. प्रदेश में विश्वविद्यालय और कॉलेज पहले ही खोले जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते बीते करीब डेढ़ महीने से स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे थे. निजी स्कूलों के संगठन के दबाव में बीती 7 फरवरी को कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों के संचालन का फैसला लिया गया. इसके साथ ही कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए थे. ऐसे में अब स्कूल प्रबंधन की तरफ से आठवीं तक की कक्षाओं को भी संचालित किए जाने की मांग की जा रही थी. वहीं, बीती 31 दिसंबर से बंद चल रहे सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को भी खोलने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़े – उदित राज : ‘साड़ी या सलवार नहीं, जींस पहने महिलाएं’
शासन के इस आदेश के बाद एक और जहां निजी स्कूलों के लिए कक्षा 8 तक के बच्चों को बुलाने का रास्ता साफ हो गया है, वहीं, सरकारी स्कूलों को भी खोलने के संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी गई है.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से भी अपनी कक्षाओं को ऑफलाइन संचालित करने के संबंध में एक कार्यक्रम तैयार किया गया है. विश्वविद्यालय के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए 21 फरवरी से कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया गया है. अन्य सभी कक्षाओं में 1 मार्च से ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते करीब 2 सालों से यूनिवर्सिटी पूरी तरह से नहीं खुल पाई है. छात्रों की तरफ से लगातार इसे पूरी तरह से खोले जाने की मांग की जा रही थी.
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link