उत्तराखंड

38th National Games: खेल मंत्री ने कहा – उत्तराखंड के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेंगे राष्ट्रीय खेल

उत्तराखंड के गौलापार स्टेडियम में तैयार किए गए फुटबॉल मैदान का बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने उद्घाटन किया। इस मैदान का निर्माण 2.88 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके साथ ही, खेल परिसर में 15.10 करोड़ रुपये की लागत से किए गए जीर्णोद्धार कार्यों का भी शुभारंभ हुआ।

गौलापार स्टेडियम में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक खो-खो, ताइक्वांडो, स्विमिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, मॉडर्न पेंटाथलॉन और टाइथलॉन जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए स्टेडियम परिसर का नवीनीकरण और उन्नयन कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के खेल और पर्यटन क्षेत्र के लिए एक नई दिशा प्रदान करेंगे। आयोजन का शुभंकर, मशाल और एंथम राज्य की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दर्शाते हैं। शुभंकर में मौली, सदानीरा गंगा और ब्रह्म कमल जैसे प्रतीक शामिल किए गए हैं, जो इसे और खास बनाते हैं।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: राजाजी में नए साल पर आएगा नया बाघ, बढ़ेगी बाघों की संख्या

इस अवसर पर मुकेश बेलवाल, पान सिंह मेवाड़ी, बालम सिंह बिष्ट, संजय जैडा, उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत और उप जिला खेल अधिकारी वरुण बेलवाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *