Uttarakhand

252 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने तथा अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चौकिंग अभियान चलाये जाने कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है एसएसपी देहरादून महोदय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चौकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर खुखरी फैक्ट्री बालावाला के पास खाली ग्राउण्ड के पास से अभियुक्त अब्दुल हसीव पुत्र यासीन निवासी ग्राम खुर्द थाना जनकपुरी सहारनपुर उ0प्र0 को 252 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढें – UPSC CSE 2023 Final Result:पिता चलाते हैं राशन की दुकान,बेटे ने हासिल कि 906वीं रैंक

अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्धारा मिर्जापुर सहारनपुर से चरस खरीद कर लायी गयी है । चरस की अच्छी कीमत मिलने पर उसके द्वारा नशे के आदि होस्टल में रहने वाले लड़को को छोटी-2 मात्रा में मंहगे दामों में चरस सप्लाई की जाती है । जिसके एवज में उसे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है ।01 किलो 120 ग्राम अवैध गांजे एवं 52 पव्वे अवैध शराब तथा अवैध खुखरी के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार थाना क्षेत्र में चलाये रहे सघन चौकिंग अभियान के दौरान थाना सेलाकुई पुलिस ने धूलकोट तिराहे के पास से एक सदिंग्ध अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 120 ग्रा0 गांजा बरामद किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह एक स्थानीय उच्च शैक्षिक संस्थान में अध्यनरत है तथा बिहार का निवासी हैं तथा वहां से कम दामों पर माल खरीद कर इंडस्ट्रियल एरिया तथा शैक्षिक संस्थानों के आसपास अधिक दामों पर माल को बेच देता है, जिससे उसे काफी मुनाफा हो जाता है। सिद्धार्थ सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी सरपंच का मकान ग्राम लार्वा बनवीरा थाना समस्तीपुर जिला समस्तीपुर बिहार उमर 20 वर्ष. 01 किलो 120 ग्रा0 गांजासघन चौकिंग अभियान के दौरान थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा भाउवाला से 01 अभियुक्त को 52 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई में आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया पुरुषोत्तम जोशी पुत्र महानंद जोशी निवासी तेलपुर सेलाकुई उम्र 59 वर्ष52 पव्वे अवैध देसी शराब चैकिंग अभियान के दौरान मिलन चौक के पास से 01 अभियुक्त को 01 अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई में शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के अभियोगों में जा चुका है जेल।विक्की कुमार पुत्र खेमकरण निवासी मोहल्ला हाथी खाना कस्बा का थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 21 वर्ष है.थाना सहसपुर पुलिस द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान माजरी स्थित कब्रिस्तान के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को 6.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *