2024 में देहरादून ने 1966 का रिकॉर्ड तोड़ा: एक दिन में ऐतिहासिक 175 मिमी बारिश दर्ज की गई
बुधवार को देहरादून में हुई भारी बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोपहर के बाद से शुरू हुई बारिश रातभर जारी रही और गुरुवार सुबह तक 175 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 24 घंटे के भीतर यह बारिश का ऐसा आंकड़ा था जो पहले कभी दर्ज नहीं किया गया। वर्ष 1966 में, देहरादून में एक दिन में 487 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड था। हालांकि बुधवार को हुई बारिश ने इसे पार तो नहीं किया, लेकिन यह 58 साल के इस रिकॉर्ड के बाद सबसे ज्यादा दर्ज की गई बारिश थी।
यह भी पढ़ें:– उत्तराखंड के 24 लोग म्यांमार में बंधक: सीएम धामी ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
इस जुलाई माह में औसत से लगभग 35 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है।