Uncategorized

हल्द्वानी – दोस्ती में बहस होने के दौरान दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, 16 वर्षीय युवक की हालत गंभीर

हल्द्वानी:टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के आनंदपुर ग्राम में शराब पीने के कारण दो दोस्तों में लड़ाई हो गई मामला इतना बड़ा एक दोस्त ने दूसरे के सीने पर गोली मार दी. घटना रात्रि के समय की बताई जा रही है फिलहाल गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी है जिसको इलाज के लिए बरेली पहुंचाया गया है. युवक की हालत नाजुक है पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है.पुलिस के हिसाब से 16 वर्षीय किशोर मूलरूप से नेपाल और हाल देहरादून का निवासी है किशोर आनंदपुर ग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी मित्रता है ।किशोर15 दिन पूर्व हल्द्वानी टीपी क्षेत्र में अपने दोस्त के घर आया हुआ था.बताया जा रहा कि शनिवार कि रात्रि कुछ लड़के एक घर की छत में बैठकर नशा कर रहे थे.इसी बीच किशोर और उसके दोस्त के मध्य किसी बातचीत को लेकर बहस हो गई. इसके कारण एक युवक ने किशोर के सीने पर बंदूक से गोली मार दी और भाग गया. साथी युवक नाजुक हालत में युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर देर रात उसको बरेली हायर सेंटर में पहुंचाया है.

ये भी पढ़े – लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया दिया जाएगा टिकट ।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने खुलासा किया कि गोली युवक के दाहिने तरफ सीने पर लगी है आरोपित की पहचान कर ली गई है उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें रेड दे रही हैं जिस छत पर कारतूस चली है वह सुधीर नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. युवा की हालत नाजुक बनी हुई है पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *