उत्तरकाशी में 100 साल पुराना मकान और दुकान भयंकर आग की चपेट में, सेना और पुलिस ने काबू पाया
उत्तरकाशी में शुक्रवार रात को हर्षिल बाजार स्थित एक पुराने लकड़ी के मकान और दुकान में भयंकर आग लग गई।
विजय और हरिश के लगभग 100 साल पुराने मकान में लगी आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते-देखते दोनों संरचनाएं उसकी चपेट में आ गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया।
हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।