Sports

वीकेंड के चलते पहाड़ों की रानी Mussoorie में उमड़ पड़ी पर्यटकों की भारी भीड़,जाम खोलने में छूट गए पुलिस के पसीने।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि वीकेंड के चलते पहाड़ों की रानी Mussoorie में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति यह रही कि जाम खोलने में पुलिस के पसीने छूट गए। ऐसे में कप्तान को खुद मोर्चा संभालने उतरने पड़ा। दूसरी तरह मुख्य सचिव एसएस संधू भी यहां Mall Road के निरीक्षण पर पहुंचे।

वहीं, शुक्रवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। शहर में Mall Road,गांधी चौक, पिक्चर पैलेस सहित कई जगह जाम लग गया। पुलिस के भी जाम खोलने में पसीना छूट गए। ऐसे में शहर कोतवाल और एसपी ट्रैफिक ने मोर्चा संभाला।

यह भी पढ़ें – *गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय आ रही रोडवेज बस के टायर हुए सड़क से बाहर, 32 यात्रियों की जिंदगी बाल- बाल बची।*

आपको बता दें कि दूसरी तरफ मुख्य सचिव एस एस संधू भी Mussoorie निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने Mall Road सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *