विजयदशमी के दिन पंचांग गणना के अनुसार घोषित की जाएगी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि
[ad_1]
इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी को पंचांग गणना के अनुसार घोषित की जाएगी। बता दे कि बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से 5 दिन पहले ही कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती हैं।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गॉड ने बताया कि विजयदशमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की जाएगी। बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी,धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल की ओर से भगवान की कुंडली देखकर कपाट बंद होने का दिन तय किया जाता है।इस मौके पर बद्रीनाथ के हक- हकूकधारी गांव के लोग भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि पहाड़ों में ठंड बढ़ने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ठंड पड़नी शुरू हो गई है। ऐसे में उच्च हिमालय क्षेत्रों में चरान के लिए गई भेड़ -बकरियां और चरवाहे निचले क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं। यह चरवाहे अप्रैल महीने में गर्मी शुरू होते ही भारत- चीन सीमा क्षेत्रों में अपनी भेड़- बकरियों को चराने के लिए ले जाते हैं। नंदानगर के सितेल गांव निवासी भेड़ पालक कुंवर सिंह ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है जिसके चलते वे अपनी भेड़ बकरियों को लेकर निचले क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। कई अन्य भेड़ पालक भी अपनी भेड़ों को लेकर निचले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।
[ad_2]
Source link