Bihar

यहां Spa Center में पुलिस ने कि छापेमारी, हुए कई बड़े खुलासे, जानिए क्या है पूरा मामला।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में जगह-जगह Spa Center की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहे हैं। इनके विरुद्ध पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, अवैध रूप से चल रहे Spa Center के विरुद्ध अभियान चल रहा है।इसी कड़ी में Haridwar में दो Spa Center के खिलाफ कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि दोनों Centre बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि Spa Center काम करने वाली महिला कर्मचारियों का Verification नहीं हुआ था, साथ ही ग्राहकों का रिकॉर्ड भी नहीं रखा गया। दोनों Centre सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। अनियमितता पर 8 आरोपियों का चालान किया गया है। मामला सिडकुल क्षेत्र का है। यहां पेंटागन मॉल में चल रहे Spa Centre पर संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की

वहीं, पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां मसाज Centre की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल थाना पुलिस ने Spa Center पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। मॉल में ग्रीन वैली और फ्लोट एंड फ्लाई के नाम से दो Spa Center चल रहे थे, लेकिन दोनों ही रजिस्टर्ड नहीं थे। यहां बिजनौर और बागपत की लड़कियों को काम पर रखा गया था, इनका भी Verification नहीं कराया गया। ज्यादातर लड़कियों के पास Spa Center में काम करने का कोई अनुभव नहीं था।

आपको बता दें कि Spa Center में ग्राहकों का भी कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा था, ऐसा क्यों किया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। अनियमितता मिलने पर पुलिस ने महिलाकर्मियों समेत आठ लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। Haridwar के इन Spa Center को सील करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *