मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में कही कुछ खास बातें। - Hindustan Prime
Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में कही कुछ खास बातें।

[ad_1]

बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के उपरांत सचिव उद्योग श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता की गयी। सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गत वर्ष उद्यमियों द्वारा दिये गये सुझावों में से अधिकतर सुझावों को राज्य सरकार द्वारा पूरा कर लिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल तैयार किये जाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा आज दिये गये सुझावों पर भी चर्चा की गयी।

उन्होंने बताया कि राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प हेतु पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इससे राज्य में सिंगज यूज प्लास्टिक मैन्युफेक्चरिंग उद्योग से जुड़े लोगों को उसके वैकल्पिक उद्योगों में कार्य करने हेतु मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में लैंड बैंक हेतु कमेटी बनायी जा रही है। जिससे उद्योगों को आसानी से भूमि उपलब्ध हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा पीएम गतिशक्ति योजना के अंतर्गत संबंधित सैक्टर्स की पालिसी तैयार कर दी गयी हैं। राज्य में उद्योगों का रूझान बढ़ाने के लिये सड़क, हवाई एवं रेल मार्गों का राज्य में तेजी से विस्तार किया जा रहा है।

सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि उद्योगों में सिंगल विंडो सहित तमाम प्रक्रियाओं को सरल किया गया है। इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है। राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण के लिये सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से उद्योगों को विभिन्न विभागों की अनुमतियां तेज गति से दी जा रही है।

भारत सरकार द्वारा राज्य को इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में एचीवर्स की श्रेणी में चयनित भी किया गया है। उद्योगों की स्थापना हेतु अनिवार्य आवश्यकताओं को कम किया जा रहा है। सभी सैक्टर्स के उद्योग राज्य में स्थापित हों राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *