बड़ी खबर :- उत्तराखंड में पकड़ा गया पुलिस की रायफल छीनने वाला अभियुक्त, देखिए रायफल छीनते वक्त का वीडियो
[ad_1]
अफजलगढ़ पुलिस और SOG काशीपुर के साथ मिलकर की गयी एक संयुक्त कार्यवाही में रात्रि अफजलगढ़ क्षेत्र में भूतपुरी चौराहे पर सिपाही को तमंचे से लहूलुहान कर उसकी इंनसान रायफल छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में अफजलगढ़ थाना में मु0अ0सं0 391/21धारा 307/394/333/353 प्रकाश में आये Rahman पुत्र Jishan निवासी मौ0 अलीखॉ कस्बा ,थाना काशीपुर उत्तराखण्ड को एक मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उसके घर मोहल्ला अली खां लल्ला धोबी वाली गली से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की अभियुक्त गणों द्वारा थाना क्षेत्र अफजलगढ़ में निर्मलता से ड्यूटी में तैनात सिपाही के साथ मारपीट की गई थी और साथ ही साथ सिपाही को तमंचे की बट से लहूलुहान कर कांस्टेबल की राइफल भी छीन ले गए थे, हालाँकि जिसका Video भी Social Media में खूब Viral हो रहा है।
देखिये वीडियो-
यह भी पढ़े – Breaking : उत्तराखंड में यहां कोरोना के कारण बंद किए गए स्कूल, कॉलेज, आदेश हुआ जारी।
Viral Video वीडियो की मदद से SOG द्वारा अभियुक्त गणों को तस्दीक किया गया। अभियुक्त Rahman की निंशादेही पर कांस्टेबल से लूटी गई गयी रायफल तथा घटना में प्रयुक्त बाइक मुबारकपुर थाना क्षेत्र अफजलगढ़ से बरामद की गयी है। इंसास रायफल की मैग्जीन मय 20 कारतूस लेकर गिरफ्तार बदमाश का अन्य साथी अभियुक्त Haidar पुत्र Sartaj निवासी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर उत्तराखण्ड अभी फरार है,जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें है। इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त जीशान और हैदर आदतन अपराधी हैं। साथ ही यह भी बता दे की दोनों के विरूद्व उत्तराखण्ड में लूट और चोरी के साथ साथ कई मामले भी पंजीकृत है।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link