UP

फ्री में Chowmin- Momos खाने को नहीं दिए तो मुस्लिम व्यक्ति ने ठेली संचालक पर किया हमला,आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

[ad_1]

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि फ्री में Chowmin व Momos खाने को नहीं दिए तो मुस्लिम व्यक्ति ने ठेली संचालक को पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आ गए और तनावपूर्ण माहौल बन गया। बता दें कि पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत करवाया। वहीं, इस मामले में मुस्लिम पक्ष के तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि मुकेश यादव निवासी श्रीदेव सुमननगर बल्लूपुर रोड ने बताया कि वह अपने घर के बाहर ही एक Fast Food Centre चलाता है। वहीं, रविवार रात को वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था तो एक शोएब नाम का लड़का जोकि आपराधिक प्रवृति का है, उसने Chowmin व Momos फ्री में खाने के लिए मांगा।

वहीं, मना करने पर आरोपित ने मार पिटाई शुरु कर दी। जब रोकने का प्रयास किया तो उसने फोन पर अपने पिता राशिद एवं भाई सहित अन्य को मौके पर बुला लिया। आरोपितों ने उसके घर पर घुसकर धारदार हथियारों, लाठी डंडो से जानलेवा हमला किया गया

यह भी पढ़ें – *यहां मुस्लिम युवक द्वारा मेडिकल की तीन छात्राओं को नशे का आदि बनाने व उनका शारीरिक शोषण करने का मामला आया सामने, आरोपित को पकड़ने के बाद उसकी जमकर की पिटाई।*

आपको बता दें कि इस दौरान अशोक थापा व गौरव कपूर को गंभीर चोटें आई। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। वहीं, कैंट कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वहां जमा लोगों को खदेड़ा।कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि इस मामले में चार आरोपित शोएब, उसके पिता राशिद, भाई हरीश सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *