UP

नैनीताल में पानी को लेकर मचा हाहाकार, 15 हजार की आबादी,करीब 50 होटलों में बुकिंग हुई प्रभावित ।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड शहर के मल्लीताल डीएसए में बॉक्सिंग रिंग मय टीनशेड निर्माण के दौरान बुलडोजर से तोड़ी गई। जिससे नैनीताल में पानी को लेकर हाहाकार मचा है।ज़ी हां आपको बता दें कि जल संस्थान की तीन मुख्य पेयजल सप्लाई लाइन को जोड़ने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

वहीं, पानी के संकट की वजह से शनिवार सुबह से ही प्राकृतिक जलस्रोतों के आसपास पानी के लिए लोगों की कतार लगी है। करीब 50 होटलों में बुकिंग प्रभावित हुई है। गीजर व बॉयलर बंद किये गए हैं। पानी की दिक्कत की वजह से घरों में रोजमर्रा के काम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। लोगों ने काम के दौरान लापरवाही से बुलडोजर से लाइन तोड़ने वाले ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात तक कमिश्नर व डीएम के निर्देश पर जल संस्थान के जीएम डीके सिंह सहित अधिशासी अभियंता नितिन चौहान, सहायक अभियंता डीएस बिष्ट, जेई टी जोशी सहित कर्मचारी व लाइन जोड़ने के काम की मॉनिटरिंग में जुटे रहे। संकट को देखते हुए दो और वेल्डर बुलाए गए हैं। अभी तक स्नोव्यू, बिड़ला की मैन राइजिंग लाइन जोड़ी गई है, जबकि रतन कॉटेज वाली लाइन को जोड़ा जा रहा है। तीनों मुख्य सप्लाई लाइन जोड़ने के बाद जल संस्थान ने शाम तक आपूर्ति का दावा किया है।

आपको बता दें कि सहायक अभियंता के मुताबिक बुलडोजर से प्रारंभिक आंकलन के अनुसार करीब दो लाख 44 हजार का नुकसान विभाग को सीधे तौर पर हुआ है। डीएम के कड़े तेवरों के बाद विभाग ने ठेकेदार अरुण जोशी पुत्र दिनेश जोशी निवासी हरिपुरा बाजपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर तैयार कर एसडीएम राहुल शाह को भेज दी है। आज दोपहर तक मुकदमा दर्ज होगा। जल संस्थान का दावा है कि शनिवार दोपहर तक सप्लाई सुचारू हो जाएगी।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *