UP

धोनी के इन 3प्लेयर्स ने क्रिकेट से लिया संन्यास, एक के बाद एक ने फैंस को दिया झटका,जानिए कौन हैं ये तीन प्लेयर्स

[ad_1]

सितंबर का यह महीना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ियों के लिए कुछ सही नहीं रहा है। पिछले 9 दिन के अंदर धोनी के तीन स्टार खिलाड़ियों ने एक-एक करके संन्यास का ऐलान किया है।इनमें एक धोनी के जिगरी दोस्त सुरेश रैना भी शामिल रहे हैं।सबसे पहले शुरुआत सुरेश रैना ने ही की थी।वैसे रैना ने धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।मगर इस बार उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

IPL 2022 में रैना को नहीं खरीदा किसी भी फ्रेंचाइजी ने
बता दें की रैना दो साल पहले संन्यास लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।रैना के बाद मध्य प्रदेश टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताने वाले स्टार तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने 12 सितंबर को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।33 साल के ईश्वर पांडे को दो बार न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था।

अगर धोनी मौका देते तो आज मेरा करियर कुछ और ही होता :ईश्वर पांडे
वही संन्यास लेने के बाद तेज गेंदबाज ईश्वर ने मीडिया से कहा कि यदि धोनी उन्हें मौका देते, तो आज उनका करियर कुछ और ही होता।ईश्वर पांडे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो आईपीएल सीजन तक जुड़े रहे। इस दौरान उन्हें धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मार्गदर्शन मिला था।अब 14 सितंबर को IPL में चेन्नई टीम के लिए क्रिकेट खेलने वाले स्टार ओपनर रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।उथप्पा 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे थे।उन्होंने आखिरी मैच 2015 में खेला था।

यह भी पढ़े –यहां दो सगी बहनों की दुष्कर्म के बाद कि गई हत्या,शव पेड़ पर लटके मिले, जानिए क्या है पूरा मामला*

205मैच खेल चुके हैं उथप्पा
आपको बता दें की 36 साल के उथप्पा ने आईपीएल के सभी 15 सीजन खेले हैं। टूर्नामेंट में उथप्पा ने 6 टीमों के साथ क्रिकेट खेली है।यह टीमें चेन्नई, कोलकाता के अलावा मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स हैं। उथप्पा ने आईपीएल में 205 मैच खेले, जिसमें 4952 रन बनाए।उथप्पा क्रीज से आगे बढ़कर अटैकिंग गेम खेलने के लिए पहचाने जाते हैं।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *