UP

दिल्ली का एक पर्यटक नहाते समय डूबा गंगा में,जल पुलिस और SDRF की Team कर रही है तलाश।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुनिकीरेती के तपोवन सच्चा धाम घाट के समीप शुक्रवार की सुबह दिल्ली का एक पर्यटक नहाते समय गंगा में डूब गया। उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और SDRF की Team मौके पर उसे तलाश रही हैं।

बताया जा रहा है कि सच्चा धाम घाट के समीप दिल्ली से आए कुछ पर्यटक नहा रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 इनमें शामिल एक व्यक्ति गंगा के तेज बहाव में डूब गया। साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। बाद में जल पुलिस और SDRF की Team मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें – *Kanwar Yatra 2023:अब कांवड़ यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री को अपने साथ लेकर आना होगा पहचान पत्र, वरना नहीं मिलेगा प्रवेश*

आपको बता दें कि SDRF के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि दिल्ली से पांच लोग यहां घूमने आए थे। गंगा में नहाते वक्त एक पर्यटक देवनारायण पुत्र शत्रुघ्न राय, उम्र 40 वर्ष, निवासी मंदिर वाली गली टिकरी बार्डर दिल्ली गंगा में डूब गया। वहीं, यह व्यक्ति दिल्ली में स्क्रैब (कबाड़) का व्यापार करता है। SDRF की Team और इनमें शामिल गोताखोर इस व्यक्ति को गंगा में तलाश रहे हैं।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *