Uttarakhand

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली ने द्रविड़ के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड,तो वही बुमराह ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में बनाया ऐसा रिकॉर्ड की बन गए परेशानी का कारण

[ad_1]

अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। भारत ने सीरीज का शुरुआती मुकाबला गंवाने के बाद आखिरी दोनों मैचों में जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी।

भारतीय गेंदबाजों ने किया काफी खराब प्रदर्शन
वहीं इस सीरीज से भारत के लिए कुछ सकारात्मक और कुछ नकारात्मक चीजें भी सामने निकल कर आईं हैं। जी हाँ बता दें की सकारात्मक यह रहा कि सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक पूरे टच में दिखे और ख़ास मौकों पर उन्होंने रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं, नकारात्मक जो था वह यह रहा कि भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

पहला मुकाबला हारने के बाद, टीम इंडिया ने की थी शानदार वापसी
आपको बता दें की भारत ने आखिरी दोनों मैच चेज करते हुए जीते हैं। वहीं, पहले मुकाबले में भारत को 208 रन डिफेंड करने थे, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई। अक्षर पटेल को छोड़कर भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए।ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और टी20 सीरीज खेलनी है। उसमें भारतीय गेंदबाज इस परेशानी को दूर करना चाहेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से होनी है।

बुमराह ने टी 20 इंटरनेशनल में पहली बार लुटाये 50रन
बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में कई अहम रिकॉर्ड भी बने। बुमराह ने एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया, तो वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल कीं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, इसके बाद सीरीज के बाकी दो मैचों में वह खेले। दूसरे टी20 में बुमराह ने दो ओवर में 11.50 की इकोनॉमी रेट से 23 रन लुटाए, जबकि तीसरे टी20 में उन्होंने चार ओवर में 12.50 की इकोनॉमी रेट से 50 रन दिए और उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ।
ऐसा पहली बार हुआ है जब बुमराह ने किसी भी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 या इससे ज्यादा रन दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सबसे महंगा स्पेल रहा। इससे पहले बुमराह ने 2016 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार ओवर में 47 रन लुटाए थे। वहीं, 2020 में उन्होंने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 रन खर्च किए थे। बुमराह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अहम रहने वाले हैं। वह हाल ही में चोट से वापस लौटे हैं। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय में लौटना होगा।

विराट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
वहीं विराट कोहली ने भी खास उपलब्धि अपने नाम की।उन्होंने भारत के वर्तमान कोच और पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.25 का रहा। तीनों फॉर्मेट मिलाकर कोहली ने 471 मैचों की 525 पारियों में 53.62 की औसत से 24,078 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नाबाद रन का रहा है। इस दौरान कोहली ने 71 शतक और 125 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, अगर राहुल द्रविड़ की बात की जाए तो उन्होंने क्रिकेट में भारत के लिए 504 मैचों की 599 पारियों में 45.57 की औसत से 24,064 रन बनाए हैं। 270 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। द्रविड़ ने इस दौरान 48 शतक और 145 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, वर्ल्ड क्रिकेट में द्रविड़ के कुल 509 मैचों में 24,208 रन हैं, लेकिन उन्होंने पांच मैच और 144 रन एशिया-11 और आईसीसी वर्ल्ड-11 जैसी टीमों के लिए बनाए हैं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 664 मैचों की 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े। नाबाद 248 रन सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

यह भी पढ़े –अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कहा- “कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर पहाड़ की भोली भाली बच्चियां को देह व्यापार में धकेलने का किया जा रहा है प्रयास “

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने भी खेली धमाकेदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली। सूर्या ने 36 गेंदों में 191.67 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए और टीम इंडिया को 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। इस पारी के साथ सूर्यकुमार साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *