Uttarakhand

गंगा में नहाते समय डूब गया महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु, Rishikesh चीला नहर में बह गए दिल्ली के दो पर्यटक।

[ad_1]

Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Uttrakhand के Rishikesh- Badrinath राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी स्थित आश्रम के समीप महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु गंगा में नहाते समय डूब गया। जलपुलिस और SDRF की Team ने इस व्यक्ति की गंगा में तलाश की। मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

वहीं, SDRF के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे थाना मुनिकीरेती पुलिस की तरफ से सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के पास एक व्यक्ति गंगा में नहाते वक्त डूब गया है। रेस्क्यू दल मौके पर भेजा गया।

बताया जा रहा है कि गंगा में काफी तलाश करने के बाद भी इस व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार शेखर बारस्कर (42 वर्ष) निवासी रामटेक जिला नागपुर महाराष्ट्र अपने 10 अन्य साथियों के साथ यहां एक आश्रम में रुका हुआ था।

वहीं, रविवार की सुबह वह गंगा नहाने गया था। इस दौरान वह गंगा में तैरने लगा और वह अचानक डूब गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। दिल्ली से Rishikesh घूमने आए पांच युवकों में से दो युवक चीला शक्ति नहर में नहाने के दौरान गंगा में बह गए। एक युवक को रेस्क्यू कर AIIMS Rishikesh पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा युवक लापता है। SDRF की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से प्राप्त सुचना के अनुसार दिल्ली में निवासी पांच युवक एक कार से Rishikesh घूमने आए थे। रविवार प्रातः 11:00 सभी युवक बैराज-चीला मार्ग पर कुनाव पुलिया के समीप रुके और यहां वह पांचों नहाने के लिए चीला शक्ति नहर में उतर गए।

बता दें कि नहाते वक्त अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर दो युवक बह गए। उनके साथियों ने वहां से गुजर रहे नागरिकों से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस की मदद से स्थानीय नागरिकों ने नहर में बह रहे एक युवक को रस्सियों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला। वहीं, उसे तत्काल AIIMS Rishikesh पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें – *अगर आप भी ऋषिकेश आने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, 86 पर्यटकों का हुआ चालान, इन बातों का रखें खास ध्यान।*

आपको बता दें कि मृतक की पहचान चंद्रशेखर (42 वर्ष) निवासी विजय एनक्लेव, पालम, साउथ दिल्ली के रूप में की गई है। उधर दूसरा युवक अनिल (30 वर्ष) निवासी पटेल नगर दिल्ली का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला विनोद गुसाई द्वारा बताया गया है कि SDRF की मदद से चीला नहर में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, उन्होंने बताया कि दोनों युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी मिस्टर कार नारायण में काम करते थे। चंद्रशेखर ड्राइवर था, जबकि अनिल इस कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। वह दोनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ सप्ताहांत का अवकाश होने के कारण यहां घूमने के लिए आए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *