कोहली को लेकर इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने अपनी टीम को चेताया, कहा -“विराट कोहली को आसान मत समझो……. कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं कोहली “
[ad_1]
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है।इस मुकाबले मेंअभी एक हफ्ते का समय बाकि है लेकिन फैंस का क्रेज़ अभी से ही सातवे आसमान पर है।इस पुरे मुक़ाबले में हर किसी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है जो की अभी खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं।
आपको बता दें की विराट कोहली बड़े मैच के प्लेयर हैं ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने भी पाकिस्तानी टीम को कोहली से सावधान रहने को कहा है।यासिर का कहना है की विराट कोहली कभी भी अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।
विराट कोहली को आसान मत समझो
बता दें की यासिर शाह 36वर्ष के पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं उन्होंने pktv.tv से बातचीत करते हुए कहा, ‘विराट कोहली को आसान मत समझें।विराट कोहली फॉर्म में नहीं है क्योंकि वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।कोहली एक विश्व स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं इसलिए वे कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।
विराट का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
वही अगर विराट के रिकॉर्ड की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफ़ी शानदार रहा है।कोहली द्वारा 2016और 2021विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशातकीय पारी खेली थी।वनडे क्रिकेट में कोहली का बेस्ट स्कोर 183रहा था, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ही बनाया था।पाकिस्तान को झटका पहले ही लग चूका हैं। जी हाँ बता दें की चोट के चलते शाहीन आफरीदी मैच एशिया कप से बाहर हो गए हैं।टीम में हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज हैं जिनसे कोहली को सावधान रहना होगा।
विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था। साथ ही वह मौजूदा जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं है।अब कोहली सीधे एशिया कप के जरिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे। एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहा है और 11 सितंबर तक जारी रहेगा।रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलना है।
यह भी पढ़े -*Google Chrome! इस्तेमाल करने वाले हो जाये सावधान, अब मुसीबत में डाल सकता है आपको गूगल क्रोम*
यासिर शाह का इंटरनेशनल करियर
यदि यासिर शाह की बात की जाए तो यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में दानिश कनेरिया के बाद पाकिस्तान के दूसरे सफल स्पिनर हैं. यासिर शाह के नाम 48 टेस्ट मैचों में 31.38 की औसत से 244 विकेट दर्ज हैं।इस दौरान यासिर ने 16 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए।यासिर शाह ने 25 वनडे मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट चटकाए हैं।फिलहाल यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में ही पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर पा रहे हैं।
[ad_2]
Source link