Punjab

उत्तराखंड में Bijli दरों में बढ़ोतरी की UPCL की याचिका नियामक आयोग ने की खारिज, आम जनता को मिली राहत।

[ad_1]

Uttarakhand में Bijli दरों में बढ़ोतरी की UPCL की याचिका Regulatory commission द्वारा की गई खारिज। बता दे की UPCL द्वारा भारी डिमांड के बीच बाजार से महंगी Bijli खरीद के चलते दोबारा दरों में बढ़ोतरी की याचिका की थी दायर।

बता दे की UPCL द्वारा May माह में Uttarakhand Electricity Regulatory Commission में याचिका दायर करते हुए कहा गया था कि Bijli की भारी मांग और कम उपलब्धता की वजह से महंगे दामों पर Bijli खरीदनी पड़ ही है।

यह भी पढ़े- यहां भूस्खलन से बंद हुआ हाईवे, ट्रैफिक जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन, जानिए कहां कि है यह खबर।

वही, UPCL द्वारा April से September की अवधि में निगम को लगभग 922 Crore रुपये खर्च करने की जरूरत बताई गई थी। दरअसल, निगम द्वारा यह वसूली Additional energy charge के तौर पर लेने को आयोग से मांग की गई थी। लेकिन आयोग ने इस UPCL की याचिका की खारिज।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *