Delhi

उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं सुधर रही है स्कूलों की हालत, जानिए क्या है पूरा मामला।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद हालत नहीं सुधरी तो अब इन्हें गोद देने की तैयारी की जा रही है। सामर्थ्यवान सरकारी स्कूलों को गोद लेकर इनमें उचित संसाधन मुहैया कराएंगे। यही नहीं वह अपने माता पिता या किसी अन्य स्वजन के नाम पर इन स्कूलों का नामकरण भी कर सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए नीति बनाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार स्कूलों को गोद लेने वाले व्यक्ति के माता-पिता या किसी अन्य के नाम पर स्कूल का नामकरण किया जाएगा। इसके बदले संबंधित को स्कूल पर आने वाले कुछ खर्च वहन करने होंगे। विभाग की ओर से इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे कैबिनेट में लाया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा का वार्षिक बजट 10 हजार करोड़
वहीं,प्रदेश के 16501 सरकारी स्कूलों में से कई स्कूल जर्जर हो चुके हैं। कई में बिजली, पानी सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का अभाव है। यह हाल तब है, जबकि बेसिक, जूनियर और माध्यमिक शिक्षा का वार्षिक बजट 10 हजार करोड़ का है। इसमें 1100 करोड़ रुपये हर साल केंद्र सरकार की तरफ से समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिए जा रहे हैं।

बता दें कि 200 करोड़ मिड डे मील के तहत दिए जाते हैं। इसके बाद भी प्राथमिक स्तर पर 96 स्कूलों के पास भवन नहीं हैं, 934 में बालक शौचालय, 895 में बालिका शौचालय और 542 में पेयजल की सुविधा नहीं है। राज्य में 2864 बेसिक स्कूलों में रैंप नहीं है, 1609 में बिजली, 3433 में पुस्तकालय और 5633 में खेल मैदान नहीं है।

माध्यमिक स्कूलों का है ऐसा हाल
कुछ यही हाल माध्यमिक स्कूलों का है। 16 स्कूलों में भवन, 286 में बालक शौचालय, 114 में बालिका शौचालय, 81 में पेयजल, 57 में बिजली और 384 में पुस्तकालय नहीं है। 1072 में खेल मैदान, 1041 में एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला, 886 में भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला, 902 में रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला और 886 में जीव विज्ञान की प्रयोगशाला नहीं है।

यह भी पढ़ें AIIMS के दो एंबुलेंस यूनियनों के बीच होड़ के चलते एक मरीज की हुई मौत,दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत कराई दर्ज ।*

आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों को कोई भी व्यक्ति गोद लेकर यादगार के तौर पर अपने माता पिता या किसी अन्य के नाम पर स्कूल का नाम रख सकेगा। वहीं, इसके लिए संबंधित को भवन, कुर्सी या किसी अन्य खर्च को उठाना होगा। किन खर्चों को संबंधित व्यक्ति उठाएगा इसके लिए मानक तय किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *