उत्तराखंड की जनता को फिर से लगा बड़ा झटका, फिर बढ़े Petrol और Diesel के दाम
[ad_1]
उत्तराखंड की जनता को फिर से लगा झटका। बता दें कि देहरादून में फिर बढ़े Petrol और Diesel के दाम। वैसे तो हर दिन Petrol और Diesel के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन एक बार फिर से उत्तराखंड की जनता को झटका लगा है। तेल कंपनियों द्वारा नवरात्रि के लगातार दूसरे दिन Petrol और Diesel की कीमतों में इजाफा किया गया है। तो वही अब कीमतों में हुई वृद्धि के चलते दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के लिए अब 103.4 का भुगतान करना होगा। इससे पहले कल यानी शनिवार को भी Petrol और Diesel की कीमतों में इजाफा किया गया था।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के आने के बाद से ही Petrol और Diesel की कीमतों में आग लगी हुई है और वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज की दामो की बात की जाए तो Petrol और Diesel की कीमतों में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है। वही आपको एक तरफ यह बात बता दें कि शुक्रवार को तेल कंपनियों द्वारा Petrol और Diesel की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था।
यह भी पढ़े- बड़ी खबर- कर्जे में डूबा हुआ शख्स, कर रहा था जान देने की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान
यहां देखिए रुपए प्रति लीटर Petrol और Deasal
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link