Sports

इस क्रिकेटर ने अपनी ही पत्नी का MMS कर लिया लीक, जमकर मचा बवाल

[ad_1]

क्रिकेट और क्रिकेटरों की जिंदगी जितनी ग्लैमरस, हसीन और आलीशान लगती है, उतनी ही उनमें समस्याएं भी होती हैं। कई क्रिकेटर क्रिकेट के मैदान में तो महान खिलाड़ी बन जाते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी में ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन पर उनका कोई बस नहीं चलता। ऐसा ही कुछ श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज सतथ जयसूर्या के साथ भी हुआ।

दरअसल साल 2017 में सनथ जयसूर्या पर काफी गंभीर आरोप लगे थे। जयसूर्या पर उनकी तीसरी पत्नी जिनका नाम मल्लिका सिरिसेना था, उन्होंने बदले की भावना से उनके निजी पलों के वीडियो MMS सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि साल 2017 में सनथ जयसूर्या की तीसरी बीवी के कुछ वीडियो MMS इंटरनेट पर लीक हो गए थे, जो आपत्तिजनक थे। इसको लेकर कई लोगों का यह भी मानना था कि यह वीडियो MMS सनथ जयसूर्या के द्वारा ही अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए वायरल किए गए हैं।

This cricketer leaked his own wife's MMS

ये भी पढ़ें : आंद्रे रसेल की पत्नी के हुस्न के हो रहे है हर ओर चर्चे, दिखती है बेहद खूबसूरत, देखिए फोटोज

आपको बता दें कि सनत जयसूर्या का पारिवारिक जीवन बेहद ही उलझा हुआ रहा था। उन्होंने तीन शादियां की थी जिसमें पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की एक ग्राउंड होस्टेस से थी। जबकि दूसरी शादी साल 2000 में एयर होस्टेस संद्रा डिसिल्वा से हुई थी और इसके बाद तीसरी शादी मलिका सिरीसेना से हुई थी, जो साल 2012 में की थी। लेकिन किसी के साथ भी उनका वैवाहिक जीवन लंबा नहीं चला।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *