इस कारोबारी के घर पड़ा छापा, बरामद हुआ इतना माल की जानकार उड़ जाएंगें होश
[ad_1]
आपको बता दे की Uttarapradesh में विधानसभा चुनाव के पहले IT विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। पिछले दिनों IT डिपार्टमेंट द्वारा समाजावादी पार्टी के बड़े नेताओं के घर रेड डाली गई थी, तो वहीं आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को कानपुर के जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहने वाले इत्र कारोबारी Piyush Jain के घर पर छापा मारा है। सुबह से आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।
डेढ़ सौ करोड़ बरामद होने की जानकारी
छापेमारी के बाद इमारत को किया गया सील। IT की तरफ से CGST ऐक्ट 2017 के सेक्शन 67 के तहत इमारत सील की गई है ताक़ि उसमें जो भी रखा हुआ है, उसके साथ छेड़छाड़ न हो सके। यहाँ तक की आनंदपुरी में रहने वाले Piyush Jain के घर IT की टीम नोट गिनने की मशीन भी लेकर पहुंची। बता दें कि Piyush Jain का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबार है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक अब तक टीम डेढ़ सौ करोड़ बरामद कर चुकी है।
Piyush Jain बताये जाते है Akhilesh Yadav के करीबी
बता दें कि कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी Piyush Jain ने समाजवादी इत्र लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई थी जो की Akhilesh Yadav के करीबी बताए जाते हैं। वहीं IT विभाग द्वारा गुरुवार सुबह Piyush Jain के मुंबई, कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। तीनों जगह साथ शुरू हुई कार्येवहि के अभी दो से तीन दिन तक चलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े- CONGRESS के तमाम नेता पहुंच रहे हैं दिल्ली, क्या हरक सिंह की वापसी को लेकर होगा आज बड़ा फैसला।
IT विभाग को मिले शेल कंपनियों के डॉक्यूमेंट्स
साथ ही वहीं बताया जा रहा है कि Piyush Jain के ठिकानों पर IT विभाग को टैक्स चोरी के अलावा शेल कंपनियां बनाकर अच्छी-खासी रकम इधर से उधर करने के डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं। सूत्रो के अनुसार IT डिपार्टमेंट पिछले कई महीनो से Piyush Jain के यहां कथित तौर पर हो रही टैक्स चोरी और शेल कंपनियां बनाकर भारी रकम इधर से उधर के तरीको पर नजर रखे हुए थी। बता दे की मुंबई से IT विभाग की दो टीमें बुधवार रात को कानपुर पहुंची थी। इनमें से एक टीम द्वारा कन्नौज में Piyush Jain के ठिकाने पर छापा मारा गया और दूसरी टीम द्वारा कानपुर के आनंदपुरी में Piyush Jain के बंगले पर रेड डाली गई। फिलहाल इत्र कारोबारी के घर IT की जांच अभी जारी है। टीमें कागजात और आयकर का ब्यौरा जुटा रही है,कारोबारी के घर के बाहर पुलिस भी तैनात है।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link