आज CM Pushkar Singh Dhami हो रहे है दिल्ली के लिए रवाना।
[ad_1]
उत्तराखंड से CM Pushkar Singh Dhami को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि CM Pushkar Singh Dhami आज शाम को Delhi रवाना हो रहे हैं। बता दे की CM Delhi में PM Narendra Modi से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे। CM बनने के बाद Pushkar Singh Dhami का यह पहला Delhi दौरा है। CM Pushkar Singh Dhami द्वारा Media से बातचीत में कहा गया कि PM जी का चुनाव में उत्तराखंड में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा है और जनता द्वारा उन्हें पूर्ण समर्थन दिया गया है और वही एक तरफ माना जा रहा है की Delhi में CM Dhami कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- इस बुजुर्ग महिला द्वारा अपनी सारी संपत्ति Rahul Gandhi के नाम कर दी गई। जानिए कौन हैं ये महिला।
बता दे की CM आज शाम Delhi रवाना हो रहे हैं। जानकारी यह भी है कि PM को मुख्यमंत्री बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के समय आमंत्रित भी कर सकते हैं। आपको बताते चलें PM Narendra Modi का बाबा केदार में अटूट विश्वास है और वह हर वर्ष बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आते हैं।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link