Entertainment

यहां हुआ दर्दनाक हादसा,दोस्तों के साथ पार्टी कर लौट रहा 21 साल का युवक पेड़ से टकराया, हुई मौके पर मौत।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के देहरादून से सड़क हादसे की बेहद बुरी घटना आई है बताया जा रहा है कि यहां पार्टी कर लौट रहा युवक किमाड़ी रोड पर हादसे का शिकार हो गया ड्राइविंग के दौरान उसका शरीर गाड़ी से आधा बाहर निकल रखा था। तभी उसका शरीर सड़क किनारे के पेड़ से टकराया और वह कार से निकलकर सड़क पर गिरा। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इंस्पेक्टर कैंट कोतवाली संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि कार सवार चार दोस्त पार्टी कर किमाड़ी रोड से गढ़ी कैंट की तरफ आ रहे थे।

आपको बता दें कि कार में कुनाल यादव (21) निवासी प्रेमनगर और उसके दोस्त ऋषभ, कुनाल खत्री और कार्तिक चावला सवार थे। पुलिस के मुताबिक, कुनाल से हादसे के वक्त शरीर का ऊपर का हिस्सा चलती कार से बाहर निकाला हुआ था। इस दौरान किमाड़ी रोड पर सर्किट हाउस चौकी से पहले मोड़ पर कार पेड़ के पास आई। वहीं, कुनाल के शरीर का कार से बाहर निकाला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। वह कार से निकलकर सड़क पर गिरा। उसके दोस्त उपचार लिए स्थिति निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उपचार के दौरान कुनाल की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद कुनाल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *