जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अवध अकादमी स्कूल में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। स्कूल की पहली मंजिल पर बना एक छज्जा उस समय अचानक ढह गया जब बच्चे स्कूल के शुरू होने से पहले उस पर खड़े थे। इस दुर्घटना में लगभग डेढ़ दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती किए गए बच्चों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। इसके अलावा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी संभाली है।

बताया जा रहा है कि छज्जा लगभग 20 फीट लंबा था और गिरते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें:उमरिया में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म: पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को पकड़ा

स्कूल के पास केवल कक्षा आठ तक की मान्यता थी, लेकिन वहां इंटर तक की पढ़ाई करवाई जा रही थी। डीएम ने मामले की जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और डीआईओएस की एक समिति गठित की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply