Demo

उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र में एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना रक्षाबंधन के दिन की है, जब बच्ची अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी और डीजे पर बज रहे संगीत का आनंद ले रही थी।

इसी दौरान आरोपी ने बच्ची को उठा कर पास के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची का चचेरा भाई राजू कोल मौके पर पहुंचा, तो उसने बच्ची को जमीन पर पड़ा और आरोपी को वहीं देखा। बच्ची ने घटना के बारे में अपने परिवार को सूचित किया।

यह भी पढ़ें:– दरभंगा में नर्स को परेशान करने वाले आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी, 22 लाख रुपये की ठगी का आरोप

इस सूचना के बाद इंदवार थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 65 (2), 118 (1) बीएनएस और 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने एसडीओपी और थाना प्रभारी को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और मामले की गंभीर जांच के निर्देश दिए। पुलिस की तेजी और लगन के कारण आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया। इस सफलता में पुलिस अधीक्षक और एएसपी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी इंदवार और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share.
Leave A Reply