साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने टीम में नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाजों को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया गया है
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया। इस मेगा इवेंट का आगाज 1 जून से होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपने स्क्वाड का एलान कर रही है। हाल ही में साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान हो गया है। एडन मार्करम को साउथ अफ्रीका की कप्तानी मिली हैं। पहली बार आईसीसी इवेंट के लिए एडन मार्करम को यह बड़ी मिली हैं। साउथ अफ्रीका की टीम में दो अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिल गई है।
यह भी पढ़ें –महाराष्ट्र: 17 वर्ष की लड़की के साथ पालघर में हुआ दुष्कर्म, मां-बाप समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल, साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने टीम में नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाजों को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर मौका दिया गया है।
साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। साउथ अफ्रीका की टीम में दो अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका मिला है, जिसमें बल्लेबाज रयान रिकेलटन और तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन शामिल हैं।