विनेश फोगाट की अपील: रजत पदक की दौड़ में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स की सुनवाई - Hindustan Prime
Sports

विनेश फोगाट की अपील: रजत पदक की दौड़ में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स की सुनवाई

भारत की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) से खुद को रजत पदक देने की अपील की है, जिसे खेल पंचाट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।

यह सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है, और उसी दिन फैसला भी सुनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट ने विनेश को एक वकील नियुक्त करने को कहा है, जिस वजह से सुनवाई शुक्रवार को होगी। भारतीय समयानुसार सुनवाई दोपहर 1:30 बजे होगी।मंगलवार को विनेश ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

हालांकि, बुधवार को उनके वजन को मापा गया तो वह 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिसके बाद उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। खेल पंचाट ने विनेश को अपना पक्ष रखने के लिए चार वकील पेश किए थे, जो पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खेल पंचाट के निःशुल्क वकील हैं। लेकिन भारतीय दल ने इस विकल्प को ठुकरा दिया और अपने वकील नियुक्त करने के लिए समय मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूरी देते हुए सुनवाई शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी।

खेल पंचाट, जिसे स्विट्जरलैंड के लॉजेन में मुख्यालय है, खेलों से जुड़े कानूनी विवादों के निपटारे के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है। इसकी अदालतें न्यूयॉर्क, सिडनी और लॉजेन में स्थित हैं, और पेरिस में ओलंपिक को देखते हुए वहां अस्थायी अदालतें भी स्थापित की गई हैं।विनेश ने अपील की है कि उन्हें कम से कम रजत पदक दिया जाए।

यह भी पढ़ें:– बाड़मेर में अवैध संबंध के शक में युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, पांच आरोपी हिरासत में

यदि वे फाइनल में हार भी जातीं, तो उन्हें रजत पदक मिल जाता, लेकिन उनके प्रशंसक स्वर्ण पदक की उम्मीद लगाए बैठे थे। ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स के अनुसार, विनेश ने बुधवार शाम 5:51 बजे खेल पंचाट के सामने अपील दायर की, जिसमें उन्होंने रजत पदक साझा करने की मांग की। उन्होंने फाइनल मैच खेलने देने की भी मांग की थी, जिसे खेल पंचाट ने खारिज कर दिया। खेल पंचाट ने कहा कि फाइनल मैच को रोका नहीं जा सकता। खेल पंचाट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *