Demo

वाराणसी न्यूज : घायल को रेलवे हॉस्पिटल भेजवाया। मौके पर पहुंची घायल विजय की पत्नी सोनी देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। विजय को एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घायल विजय राजगीर मिस्त्री का काम करता है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से लोकमान्य तिलक अपने गंतव्य को चल चुकी थी तभी विजय बिन्द ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। तभी ट्रेन व प्लेटफॉर्म के मध्य मे आ गया।

दर्दनाक घटना में उसका दायां पैर कट गया। सूचना पाकर पहुंचे स्टेशन मास्टर सर्वेश कुमार मौर्य व आरपीएफ के जवानों ने मौजूद डॉक्टर को बुलाकर कटे हुए पैर पर पट्टी बंधवाकर खून के रिसाव को रोकवाया और एम्बुलेंस को सूचना दिया।

यह भी पढ़ें -अगर मांगलिक हो तो बोलो, बारात हम खुद लाएंगे..’, लड़की का वीडियो हुआ वायरल, टूट पड़े शादी के लिए लोग!

शुक्रवार की सुबह बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर लोकमान्य तिलक की चपेट में आने से रानीपुर निवासी विजय बिन्द (36) का दाहिना पैर कट गया।

Leave A Reply