Demo

नवादा : बढ़ते ग्रीष्म के साथ जिले में आग लगने की घटना में वृद्धि हुई है। जिले में लगातार आग लगने से किसानों के फसलों का नुकसान हो रहा है। नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के डिहरी ग्राम के बधार में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई

ग्रामीण सुनील सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे गांव के दक्षिण खंधा की ओर से पहले धुआं उठता दिखाई दिया। तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते पूरे बधार आग की जद में आ गया। जानकारी पाकर ग्रामीण बधार की तरफ दौड़े और बोरिंग चालू कर आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने में लग गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग थम गई।

तब तक डिहरी ग्रामीण सह सरपंच सुबोध सिंह, मनीष कुमार, राकेश सिंह, हरिकांत सिंह, कन्हैया कुमार, रविन्द्र सिंह, राकेश कुमार, रंजय सिंह, नवीन सिंह, नरेंद्र सिंह, नवलेश कुमार, संजीत सिंह, मुकेश कुमार, हरिनंदन सिंह, सुनील कुमार, अनिल सिंह, दयालु कुमार, कृष्नंदन सिंह, पोषण सिंह, नितेश कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार , चुनचुन सिंह, विक्की कुमार, राजेश कुमार, गुलशन कुमार आदि के 200 बीघा खेत में आग फैल गई।

यह भी पढ़ें –https://hindustanprimenews.com/for-same-and-drink-it-is-not-like-a-charplus-and-many-tigers-are-the-ownerक-त-नकल-मल-जम-और-कई/

प्रशासन से मुआवजे की मांग
बता दें कि विगत दस दिनों में प्रखंड के दौलाचक, खखरी, शुम्भाडीह, सुभानपुर, डेढगांव, बेलर, हनुमानबीघा आदि गांवों में हुई अगलगी में भी फसल जलने की घटना हो चुकी है। अग्निदेव के कोप से फसल तो राख हो ही रही किसानों के चेहरे भी झुलस रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं

Share.
Leave A Reply