नेशनल गेम्स: केनाय सलालम में उत्तराखंड को दूसरा स्वर्ण, रीना सेन ने रचा इतिहास - Hindustan Prime
उत्तराखंड

नेशनल गेम्स: केनाय सलालम में उत्तराखंड को दूसरा स्वर्ण, रीना सेन ने रचा इतिहास

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने आज अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। ऋषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राज्य सरकार की ओर से रीना सेन को 12 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जो किसी भी राष्ट्रीय खेल में किसी राज्य द्वारा दी जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी राशि मानी जा रही है।

वहीं, सी-1 केनाय ओपन सलालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने रजत पदक जीता, जबकि आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *