नीमच में दर्दनाक सड़क हादसा: तीन की मौत, छह घायल
नीमच केंट थाना क्षेत्र के फोरलेन मार्ग पर घसूंडी चौराहे के पास आज सुबह 6 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वाहन और एक पिकअप को एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में पुलिस वाहन के निजी चालक सांवरा, पिकअप में सवार अमजद और जुबेर की जान चली गई। इसके अलावा, दो पुलिसकर्मियों सहित छह अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:– संसद की प्रमुख वित्तीय समितियों का गठन: कांग्रेस और भाजपा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिसकर्मी मन्नू जाट की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज नीमच शासकीय अस्पताल में जारी है।