Demo

[ad_1]

Fit India mobile app हुआ लांच, अनुराग ठाकुर ने एक पैर पर की रस्सी कूद, देखिए वीडियो

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को ‘fit India mobile app’ लॉन्‍च किया। Fit India मुहिम के दो साल पूरे होने पर Major Dhyan Chand National stadium में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केंद्रीय खेल मंत्री ने इस मौके पर अपनी रस्सी कूदने की कला का भी प्रदर्शन किया। News agency ने इस रस्‍सी कूद का वीडियो जारी किया है। वीडियो में अनुराग ठाकुर काफी देर तक रस्सी कूदते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने केंद्रीय खेल मंत्री की हौसलाफजाई के लिए जमकर तालियां बजाईं।  

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि यह एक free mobile application है जो फिटनेस की निगरानी में मदद करता है। इस ऐप को ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत लॉन्‍च किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने लोगों से इस app को डाउनलोड करने और फिटनेस के लिए हर रोज आधा घंटा समय देने की गुजारिश की। इसके साथ ही उन्‍होंने एक नारा भी दिया ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’…

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो साल पहले फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की गई थी। इस अभियान के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच थी। स्‍वस्‍थ्‍य जीवन शैली के लिए फिटनेस की खुराक हर दिन आधा घंटा सभी के लिए जरूरी है। हम सभी को स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए 24 घंटे में आधा घंटा समय फिटनेस के लिए निकालना चाहिए। आधे घंटे की कसरत हमें दवाओं के भारी भरकम खर्च से बचाने में मददगार होती है।

यह भी पढ़े-  RCF और NFL के शेयरों को बेच 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में सरकार

Fit India mobile app’ Android और IOS portal दोनों पर ही उपलब्ध होगा। यह सामान्य स्मार्टफोन पर भी काम कर सके इस बात को ध्‍यान में रखते हुए डेवलप किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि आज भी 70 % भारतीय नियमित व्यायाम नहीं करते हैं। इस application की मदद से आप निगरानी रख पाएंगे कि आपने फिट रहने के लिए कितनी मेहनत की है। इस एप के जरिए आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को मॉनिटर कर सकेंगे। हर देशवासी की फिटनेस देश को मजबूती देगी। आप इस एप के आंकड़े शेयर भी कर सकेंगे…

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,



[ad_2]

Source link

Leave A Reply