Entertainment

बॉलीवुड ने भी फिल्मों के माध्यम से गुरु-शिष्य के पवित्र बंधन को दर्शाया, कई कलाकारों ने निभाया शिक्षक का रोल

[ad_1]

हर साल 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। छात्र और शिक्षक के बीच का रिश्ता बेहद खास होता है। एक गुरू ही अपने शिष्य को ज्ञान के प्रकाशते सतमार्ग पर ले जाता है। ऐसे में गुरू और शिष्य के इस पवित्र बंधन को बॉलीवुड ने भी फिल्मों के माध्यम से दर्शाया है। तो चलिए शिक्षक दिवस के मौके पर आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिन्होंने बड़े पर्दे पर गुरू और शिष्य के बीच के रिश्ते को दर्शाया है।

Parichay: गुलजार निर्देशित इस फिल्म की कहानी नटखट बच्चों को घर पर आकर पढ़ाने और उन्हें सुधारने वाले शिक्षक की थी। फिल्म में शिक्षक का किरदार जितेंद्र ने निभाया था।

Imtihaan: मदन सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में विनोद खन्ना शिक्षक बने थे। कई रुकावटों के बावजूद वह छात्रों के जीवन को सुधारते और संवारते हैं।

Sir: महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने सर की भूमिका निभाई थी। वह हकलाने की समस्या से जूझ रही स्टूडेंट की दिक्कत को दूर करने की कोशिश करते हैं।

Black: संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मूक बधिर लड़की के शिक्षक की भूमिका निभाई थी।

Taare Zameen par: इस फिल्म में आर्ट टीचर बने आमिर खान ने डिस्लेक्सिया नामक बीमारी के बारे में न सिर्फ जानकारी दी, बल्कि उससे निपटने के तरीकों को भी बताया।

3 idiots: आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी अभिनीत इस फिल्म में विद्यार्थियों पर पढ़ाई के दबाव और किताबी ज्ञान के अलावा, अपनी काबिलियत पर भरोसा करने का संदेश था।

यह भी पढ़े-  उत्तराखंड: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप, जानिए कहां की है खबर

Super 30Super 30: शिक्षक आनंद कुमार की जिंदगी और उनके super 30 क्लास पर आधारित इस फिल्म में आनंद का किरदार रितिक रोशन ने निभाया था। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था।

Hitchki: फिल्म में टीचर बनी रानी मुखर्जी का किरदार tourette syndrome से पीड़ित होता है। वह गरीब बच्चों को पढ़ाकर उन्हें सही राह पर लाने की कोशिश करती हैं।

Chhalaang: फिल्म में PT teacher बने राजकुमार राव ने खेल-कूद की अहमियत पर फिल्म में जोर दिया था। आने वाली फिल्म ‘बधाई दो’ में भूमि पेडनेकर PT teacher की भूमिका में होंगी। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ की फ्रेंचाइजी फिल्म है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *