उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद भी मौसम का प्रभाव बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
यह भी पढ़ें :श्रीनगर संडे मार्केट में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, खरीदारी कर रहे 11 लोग घायल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बारिश न होने के कारण दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम तापमान बढ़ रहा है। आने वाले चार-पांच दिनों तक भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, इन तीन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।