चार दिन पहले असम से राइफल, कारतूस, और मैगजीन लेकर भागे एक जवान को खटीमा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। इस जवान के पास से इन्सास राइफल, 60 कारतूस और चार मैगजीन बरामद हुई हैं। पकड़े गए जवान से आर्मी इंटेलिजेंस, आईबी और एलआईयू द्वारा पूछताछ की गई। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है।पुलिस के अनुसार, नायब सूबेदार रवींद्र सिंह यादव ने 5 अक्टूबर 2024 को असम के कर्बी एंगलोंग जिले के बोरपत्थर थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि चंपावत निवासी जवान सूरज जोशी राइफल और कारतूस लेकर फरार हो गया था।8 अक्टूबर को खटीमा क्षेत्र में जवान की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे खोजने का काम शुरू किया। मंगलवार रात को खटीमा के एक होटल के कमरा नंबर 201 से सूरज जोशी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। इसके चलते उसने कर्ज भी लिया था। सूरज जोशी, जो 2020 में बीईजी रुड़की (बंगाल इंजीनियर) में भर्ती हुआ था, वर्तमान में असम में तैनात था। जवान की उम्र 24 वर्ष है और उसने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें:बरेली: अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, प्लॉट खरीदने से पहले करें जांच-पड़ताल

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं, क्योंकि खटीमा के पास नेपाल की खुली सीमा है।

Share.
Leave A Reply