उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी सूची में जगह मिली है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) जैसे बड़े मंच का भरपूर लाभ उठाया। उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल में शामिल होने का मौका मिलकर मिला है।

पिछले महीने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग, इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर गई। आईपीएल की विभिन्न फ्रैंचाइज़ी टीमों से जुड़े कोचिंग स्टाफ ने यूपीएल के दौरान खिलाड़ियों की प्रतिभा को नजदीक से देखा और उन्हें सराहा।

इस बार चयनित आठ खिलाड़ियों में सात नए चेहरे हैं, जबकि आकाश मधवाल पहले से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। अन्य खिलाड़ियों में युवराज चौधरी, अवनीश सुधा, राजन कुमार, संस्कार रावत, प्रशांत चौहान, अखिल सिंह रावत और स्वप्निल सिंह शामिल हैं। यूपीएल की सफलता और लोकप्रियता के बाद कई औद्योगिक घरानों ने सीएयू से संपर्क कर आगामी सत्र में टीमें खरीदने में रुचि दिखाई है।

यह भी पढ़ें :प्रयागराज: जनसभा में बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, बुलंद हुए समर्थन के नारे

वर्तमान में यूपीएल में पांच टीमें हैं, लेकिन अगले सीजन में यह संख्या बढ़ाकर आठ किए जाने की संभावना है। यूपीएल जैसे मंच ने न केवल उत्तराखंड के क्रिकेटरों को निखारा है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका भी दिया है।

Share.
Leave A Reply