राज्य बनने के बाद आपदा सहित विभिन्न कार्यों के लिए वायुसेवा का उपयोग किया गया है। इसके बदले में भारतीय वायुसेना ने 200 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए शासन को पत्र भेजा है।
सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, विनोद कुमार सुमन ने बताया कि वायुसेना की विभिन्न समयों पर सेवाएं ली गई हैं, जिनके भुगतान को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें से 67 करोड़ रुपये आपदा प्रबंधन से संबंधित हैं। अब तक 24 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और 28 करोड़ रुपये के अन्य बिलों का सत्यापन हो चुका है।
यह भी पढ़ें :हिमाचल में बुजुर्गों को मिलेगी घर पर इलाज की सुविधा, सीएम सुक्खू ने दिए जल्द शुरू करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि भुगतान प्रक्रिया चल रही है और बाकी के खर्चों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। संबंधित विभाग ही इन खर्चों का विवरण दे सकते हैं।