Demo

बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम शाहनगर कुराली में एक साधु बाबा काकेनाथ ने आत्महत्या कर ली। मृतक साधु ने तमंचे से सीने में गोली मारकर अपनी जान दी। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बाबा ने गांव के एक भाजपा नेता समेत तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।बाबा काकेनाथ, जिनका असली नाम हिमांशु कुमार था और जो धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमनौली के निवासी थे, लगभग सात साल पहले अपना घर छोड़कर शाहनगर कुराली के एक मंदिर में रहने लगे थे। पिछले चार साल से वह रामगंगा नदी किनारे एक कुटिया बनाकर रह रहे थे।शुक्रवार की रात उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा और उसे अपने एक परिचित को व्हाट्सएप पर भेजा। अगले दिन सुबह ग्रामीण जब कुटिया पहुंचे, तो उन्होंने बाबा का शव खून से लथपथ पाया। पुलिस को घटनास्थल से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, और एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में बताए गए आरोपों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें- बरेली पुलिस का रिश्वतखोरी कांड: इंस्पेक्टर ने सात लाख रुपये लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ा, भागते समय 10 लाख रुपये बरामद

Share.
Leave A Reply