अतरौली थाना क्षेत्र के गांव पीढोल महमूदपुर में 13 नवंबर की रात एक चोरी की घटना सामने आई, जिसमें चोर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना होरीलाल के घर पर हुई, जहां उनकी पत्नी विमलेश देवी के साथ वे रात में सो रहे थे।
होरीलाल, जो पेशे से किसान हैं, के दो बेटे, पवन और निर्मल सिंह, पुलिस में कांस्टेबल हैं और अपनी-अपनी ड्यूटी पर आगरा और हापुड़ में तैनात थे। वहीं उनका तीसरा बेटा, प्रमोद कुमार, अपनी पत्नी गुनगुन और बच्चों के साथ 13 नवंबर को ससुराल गया हुआ था।
रात को चोर छत के रास्ते घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी और बक्सों में रखे गहने और नकदी लेकर चंपत हो गए। सुबह जब होरीलाल और उनकी पत्नी जागे तो कमरे में बिखरा सामान देखकर स्तब्ध रह गए।
यह भी पढ़ें :दून पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, युवती के कमरे में घुसने को लेकर हुआ था विवाद
चोरी में हुए नुकसान का सटीक आकलन प्रमोद और उसकी पत्नी के लौटने पर ही हो पाएगा, क्योंकि घर में रखे गहने विपिन, होरीलाल के भतीजे, की शादी के लिए थे, जो 2 दिसंबर को होने वाली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।