पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को 42 सीटों वाला एक विमान दिल्ली से 21 यात्रियों को लेकर नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचा। वहां यात्रियों का स्वागत फूल मालाओं और छोलिया नृत्य के साथ किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मयूख महर, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने इसे जिले के लोगों के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि इससे पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। केंद्रीय मंत्री टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सीमांत जिले से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होने से विकास के नए अवसर खुलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से सेवा का शुभारंभ किया और कहा कि सरकार सीमांत क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें :IND vs AUS: रोहित के बिना राहुल करेंगे ओपनिंग? ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले मैच में नहीं चला बल्ला
विधायक मयूख महर ने इस सेवा के लिए सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि यह क्षेत्र के विकास में सहायक होगी। पहले दिन नैनीसैनी से 27 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए।