जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकियों ने संडे बाजार में ग्रेनेड फेंककर हमला किया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

श्रीनगर के उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने हर घायल को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे चिंता का विषय बताया और सुरक्षाबलों से अपील की कि वे इस तरह के हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं ताकि नागरिकों का जीवन सुरक्षित हो सके।

घायलों की पहचान इस प्रकार है:

1. मिस्बा (17) – नौगाम निवासी

2. अज़ान कालू (17) – नूरबाग निवासी

3. हबीबुल्ला राथर (50) – बांदीपोरा निवासी

4. अल्ताफ अहमद सीर (21) – शोपियां निवासी

5. फैज़ल अहमद (16) – खन्यार निवास

6. उज़ेर फारूक भट्ट – पत्तन निवासी

7. फैज़ान मुश्ताक (20) – पम्पोर निवासी

8. ज़हीद वानी (19) – नौगाम निवासी

9. गुलाम मुहम्मद सोफी (55) – चटबल निवासी

10. सुमैया जान (45) – सुम्बल निवासीआईजीपी

यह भी पढ़ें :टोंक न्यूज़: बोलेरो के पास मिला युवक का शव, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

सुरक्षाबलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी रखा है और इस अपराध के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share.
Leave A Reply