जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से दहशतगर्द अभी भी फरार हैं। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों का पता लगाने के लिए तीसरे दिन भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।
24 अक्तूबर को बारामुला के बूटापाथरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें तीन भारतीय जवानों ने शहादत दी और दो पोर्टर्स की जान गई। इस संघर्ष के बाद भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
मुठभेड़ के दौरान अनंतनाग से सैन्य जवान कैसर अहमद और उनके साथी जवानों ने आतंकवादियों का डटकर सामना किया। बताया जा रहा है कि राइफलमैन कैसर एक वाहन में बैठकर काफिले को बेस कैंप की ओर ले जा रहे थे, तभी घात लगाए आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में करीब 300 राउंड से अधिक गोलियां चलीं, जिसमें राइफलमैन कैसर और वाहन के ड्राइवर घायल हो गए, जबकि गाड़ी में बैठे चार पोर्टर्स में से दो की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:ठेला हटाने पर दो गुटों में झगड़ा, चार लोग हिरासत में
सूत्रों के अनुसार, इस हमले में आतंकियों की संख्या 3-4 थी, जिन्होंने घने जंगल की आड़ से हमला किया।