सिरसा के गांव मौजगढ़ में मसीतां रोड पर सोमवार सुबह एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा पाया गया। यह गुब्बारा जमींदार बूटा सिंह के धान के खेत में दिखा, जिस पर पाकिस्तान का झंडा और “पीआईए” लिखा हुआ था। किसान द्वारा इसे देखने के बाद ग्रामीणों और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिरसा में इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलते रहे हैं।
5 अप्रैल 2020 को सिरसा के गांव बेहरवाला में भी एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था, जिसमें उर्दू में सब्जी मंडी का हिसाब लिखा हुआ था। इसी प्रकार, 16 अगस्त 2018 को गांव केहरवाला में “आई लव यू पाकिस्तान” लिखा हुआ गुब्बारा पाया गया था। 28 जनवरी 2017 को छतरिया गांव के खेत में भी एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था, जिसके साथ पांच हजार रुपये का पाकिस्तानी नोट बंधा हुआ था और उस पर हाथी का चित्र बना हुआ था।
यह भी पढ़ें:दीपावली पर पांच दिन तक होगी पटाखों की बिक्री, 338 दुकानों को मिलेंगे लाइसेंस
यह घटनाएं ध्यान दिलाती हैं कि सीमा से लगे क्षेत्रों में इस तरह के गुब्बारे मिलना आम हो सकता है, और हर बार जांच की जाती है कि उनके पीछे कोई खास मकसद तो नहीं है।