कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आलीराजपुर जिले के जोबट में पहुंचे। उन्होंने यहां पर रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा की। सभा में राहुल ने कहा कि भाजपा नेता ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया, इसका वीडियो बनाया और पूरे देश को दिखाया। यहां कांतिलाल भूरिया के खिलाफ जो लड़ रहे हैं, उनके रिश्तेदार ने एक आदिवासी बेटी का बलात्कार किया। भाजपा वाले चाहते हैं कि आप आगे मत बढ़ो। ये आपकी जमीन छीनना चाहते हैं। आपको अपने जंगल, जल और जमीन की रक्षा करनी है।राहुल ने कहा कि जितना पैसा मोदी ने 22 अरबपतियों को दिया है, हम उतना पैसा गरीबों को देने जा रहे हैं। हम आपके लिए एमएसपी पर कानून लाएंगे। जैसे ही सरकार आएगी हम सारे किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हम भारत के सारे ग्रेजुएट को एक साल की नौकरी का अधिकार देने जा रहे हैं। इससे हर युवा के बैंक अकाउंट में हम एक लाख रुपए डाल देंगे। हम महालक्ष्मी योजना में गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपए देंगे। ये पैसा हम तब तक देंगे, जब तक परिवार गरीबी से बाहर आ जाएगा। राहुल ने कहा यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। भाजपा और आरएसएस इसे मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। 400 सीट तो छोड़िए उनको 150 भी नहीं मिलेंगी। राहुल जोबट के बाद खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सेगांव में जनसभा करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी का मध्यप्रदेश का ये तीसरा दौरा है। इससे पहले वे 8 अप्रैल को शहडोल और 30 अप्रैल को भिंड में सभा कर चुके हैं।Amar Ujalaकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आलीराजपुर जिले के जोबट में पहुंचे। उन्होंने यहां पर रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा की। सभा में राहुल ने कहा कि भाजपा नेता ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया, इसका वीडियो बनाया और पूरे देश को दिखाया। यहां कांतिलाल भूरिया के खिलाफ जो लड़ रहे हैं, उनके रिश्तेदार ने एक आदिवासी बेटी का बलात्कार किया। भाजपा वाले चाहते हैं कि आप आगे मत बढ़ो। ये आपकी जमीन छीनना चाहते हैं। आपको अपने जंगल, जल और जमीन की रक्षा करनी है।राहुल ने कहा कि जितना पैसा मोदी ने 22 अरबपतियों को दिया है, हम उतना पैसा गरीबों को देने जा रहे हैं। हम आपके लिए एमएसपी पर कानून लाएंगे। जैसे ही सरकार आएगी हम सारे किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हम भारत के सारे ग्रेजुएट को एक साल की नौकरी का अधिकार देने जा रहे हैं। इससे हर युवा के बैंक अकाउंट में हम एक लाख रुपए डाल देंगे। हम महालक्ष्मी योजना में गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपए देंगे। ये पैसा हम तब तक देंगे, जब तक परिवार गरीबी से बाहर आ जाएगा। राहुल ने कहा यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। भाजपा और आरएसएस इसे मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। 400 सीट तो छोड़िए उनको 150 भी नहीं मिलेंगी। राहुल जोबट के बाद खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सेगांव में जनसभा करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी का मध्यप्रदेश का ये तीसरा दौरा है। इससे पहले वे 8 अप्रैल को शहडोल और 30 अप्रैल को भिंड में सभा कर चुके हैं।विज्ञापनपीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा वे लोग खुद को फकीर कहते हैं और 8500 करोड़ के जहाज में घूमते हैं। 20 लाख का सूट पहनते हैं। हीरो-हीरोइन के साथ फोटो खिंचवाकर इवेंट करते हैं। वे राहुल को शहजादा कहते हैं जबकि राहुल किसान के साथ जाकर रोपाई करते हैं। मैकेनिक से मिलते हैं। राहुल हमेशा सिर्फ एक टीशर्ट पहनते हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नौकरियों पर निशाना साधा और कहा कि पीएम से युवाओं को पूछना चाहिए कि आप दो करोड़ युवाओं को नौकरी कब देंगे। कल आपके क्षेत्र में ही पीएम आ रहे हैं। आप उनसे ये सवाल जरूर पूछा कि नौकरी कब मिलेगी। पूरा झाबुआ मजदूरी के लिए पलायन कर जाता है। क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कहा था, गरीबी हटाओ और राजीव गांधी ने पंचायत राज लाकर हमें अधिकार दिए। राहुल ने देशभर की यात्रा की। उन्होंने साढ़े चार हजार किमी चलकर हिंदुस्तान को जोड़ने का काम किया।
राहुल बोले जाति जनगणना से आपको पता लग जाएगा कि आपकी आबादी कितनी है और देश की संस्थाओं में भागीदारी कितनी है। आदिवासी इस जंगल और जमीन के पहले मालिक हैं। आपको ये हक सबसे पहले मिलना चाहिए। हमने आपको पेसा कानून दिया। हम जो भी आपके लिए करते हैं, जैसे ही इनकी सरकार आती है, ये उसे रिवर्स करते हैं। इकॉनोमिक सर्वे होगा और सबको पता लग जाएगा कि इतनी आबादी है और इतना धन उनके पास है, इतनी संस्थाओं में उनके लोग हैं। हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चला रहे। इनमें आदिवासी एक ही अफसर है। बजट में 100 रुपए का निर्णय लिया जाता है तो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेते हैं। पब्लिक सेक्टर हो या रजिर्वेशन हो, जो भी आदिवासियों को पिछड़ों को मिलता है संविधान से मिलता है।